Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना का मुख्यमंत्री आज करेंगे शुभारम्भ

राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना का मुख्यमंत्री आज करेंगे शुभारम्भ

Share this:

Ranchi news : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन शुक्रवार को राज्यकर्मियों और पेंशनरों के लिए राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ विधानसभा के कांफ्रेंस हॉल में करेंगे। इस योजना के लाभुकों और उनके आश्रितों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जायेगा। दिव्यांग आश्रितों को आजीवन इस योजना का लाभ मिलेगा।

लाभुकों को गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक की अतिरिक्त सीमा अर्थात कुल 10 लाख रुपये तक चिकित्सा व्यय का वहन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त बीमा राशि से अधिक खर्च होने पर कॉरपस फंड द्वारा भुगतान किया जायेगा। विशेष परिस्थिति में राज्यकर्मी और सेवानिवृत्त कर्मियों का दुर्घटनाग्रस्त अथवा मरणासन्न स्थिति में तत्काल उच्चतर संस्थान में उपचार के लिए रेफर किये जाने की स्थिति में एयर एम्बुलेंस एवं वायुयान यात्रा की सहायता दी जायेगी।

विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी उपस्थित रहेंगे।

योजना का शुभारम्भ होने के बाद एक मार्च से राज्यकर्मियों, रिटायरकर्मियों, विधानसभा के वर्तमान और पूर्व सदस्यों, अखिल भारतीय सेवाओं के इच्छुक सेवारत और सेवानिवृत्त पदाधिकारी, राजकीय विवि में कार्यरत और सेवानिवृत्त शिक्षक, निबंधित अधिवक्ताओं, पारिवारिक पेंशन प्राप्तकर्ता, राज्य सरकार के विभिन्न बोर्ड, निगम, संस्थान, संख्या में कार्यरत सेवानिवृत्त नियमित कर्मी सहित अन्य लाभुकों और उनके आश्रितों को इसका लाभ मिलेगा।

Share this:

Latest Updates