Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 10:56 PM

जियो को नहीं पछाड़ सका चाइना-मोबाइल, जियो नेटवर्क पर होती है दुनिया की सबसे अधिक डेटा खपत

जियो को नहीं पछाड़ सका चाइना-मोबाइल, जियो नेटवर्क पर होती है दुनिया की सबसे अधिक डेटा खपत

Share this:

New Delhi news : रिलायंस जियो डेटा ट्रैफिक के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क बना हुआ है। 2024 में जनवरी से लेकर सितम्बर तक यानी पहली तीन तिमाहियों के आंकड़ों में रिलायंस जियो चीनी कम्पनी चाइना मोबाइल से लगातार आगे बना हुआ है। वैश्विक स्तर पर दूरसंचार सेक्टर की रिसर्च कम्पनी टीफिशिएंट के मुताबिक डेटा ट्रैफिक में जियो और चाइना मोबाइल के बाद तीसरे नम्बर पर चीन की ही एक दूसरी कम्पनी चाइना टेलीकॉम है, वहीं चौथे पायदान पर भारतीय कम्पनी एयरटेल शामिल है। वोडा आइडिया ने छठी पोजिशन हासिल की है।

IMG 20241030 WA0006 1

चीनी कम्पनी चाइना मोबाइल की हवा निकल गयी

टीफिशिएंट ने अपने ट्विट में कहा है कि ऐसा लगता है कि चीनी कम्पनी चाइना मोबाइल की हवा निकल गयी है। चाइना मोबाइल में सिर्फ़ 2% की सालाना वृद्धि हुई है, वहीं जियो और चाइना टेलीकॉम ने करीब 24% और एयरटेल में 23% की वृद्धि दर्ज की गयी है। टीफिशिएंट ने भारतीय कंपनियों में डेटा ट्रैफिक बढ़ने के लिए 5जी नेटवर्क की मजबूत उपस्थिति को कारण माना है। वहीं, चीन के डेटा ट्रैफिक पर 5G भारत जितना प्रभाव नहीं डाल पाया है।

जियो के दुनिया में डेटा ट्रैफिक के मामले में नंबर वन बनने में 5G और होम ब्रॉडबैंड की मजबूत मांग ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी है। जियो नेटवर्क पर पिछले तीन वर्षों में डेटा ट्रैफ़िक में लगभग 02 गुना हो गया है। 14 करोड़ 80 लाख के करीब ग्राहक जियो के 5जी नेटवर्क से जुड़ चुके हैं। जियो के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में उसका कुल डेटा ट्रैफ़िक 45 एक्साबाइट को पार कर गया था।

Share this:

Latest Updates