Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सीजीएल परीक्षा पेपर लीक की सीआईडी जांच शुरू

सीजीएल परीक्षा पेपर लीक की सीआईडी जांच शुरू

Share this:

Ranchi news, Education news : जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में झारखंड की राजधानी रांची स्थित रातू थाना में दर्ज प्राथमिकी की जांच सीआइडी ने शुरू कर दी है। प्राथमिकी में तीन-चार घटनाओं का जिक्र है। अब इस पूरे प्रकरण में मोबाइल से तस्वीर व वीडियो बनाने वाले अभ्यर्थियों से सीआइडी की टीम पूछताछ करेगी। पेपर लीक के मामले में हजारीबाग निवासी राजेश प्रसाद ने प्राथमिकी कराई थी, जिसमें बताया गया है कि 21 व 22 सितंबर को राज्य के सभी जिलों में तीन पालियों में परीक्षा का आयोजन हुआ था। पहली पाली में सामान्य ज्ञान पेपर-तीन, दूसरी में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा पेपर-दो और तृतीय पाली में भाषा ज्ञान पेपर-एक की परीक्षा आयोजित की गई।

प्राथमिकी में चार घटनाओं की चर्चा

पहली : गिरिडीह का बलियापुर केंद्र, जहां छात्र मोबाइल के जरिये कर रहा था कुछ नोट

22 सितंबर को गिरिडीह निवासी छात्र रामचंद्र मंडल ने उन्हें बताया कि सुबह अपने परीक्षा केंद्र (बलियापुर) पर वह पहुंचा। वहां देखा कि एक व्यक्ति अपने मोबाइल से बात कर रहा है। बात करते-करते वह कुछ शब्द कागज पर लिख रहा था। यह घटना परीक्षा शुरू होने से पहले की थी। रामचंद्र ने उस कागज का अपने मोबाइल में फोटो ले लिया, जो उसके मोबाइल में सुरक्षित है।

दूसरी : धनबाद के कुमार बीएड कालेज सेंटर, कागज के फटे टुकड़ों को जोड़ने से निकल आया उत्तर

प्राथमिकी के अनुसार पेपर लीक से संबंधित एक और घटना सामने आई, जो धनबाद के कुमार बीएड कालेज सेंटर की है। इसमें एक वीडियो क्लिप बनाई गई है। यह वीडियो गिरिडीह निवासी प्रेम लाल ठाकुर ने रिकार्ड किया है। वीडियो से स्पष्ट होता है कि परीक्षा से पहले एक व्यक्ति जो संभवत: छात्र था, सड़क किनारे पैदल चलते हुए मोबाइल पर किसी से बात करते हुए कुछ लिख रहा था। जब उससे पूछा गया कि वह क्या लिख रहा है और दिखाने के लिए बोला गया तो वह भागने लगा। भागते-भागते उसने कागज को फाड़कर फेंक दिया। बाद में सारे टुकड़ों को जोड़ने से परीक्षा में आए प्रश्नों के उत्तर जाहिर हुए। यह घटना भी परीक्षा प्रारंभ होने से पहले की थी।

तीसरी : रातू स्थित मखमंदकरो सेंटर, पढ़िए कहानी

एक और घटना रांची के रातू स्थित मखमंदकरो सेंटर से सामने आई। जहां एक अभ्यर्थी अपने मोबाइल से बात करते हुए एक कागज पर कुछ लिख रहा था। हजारीबाग निवासी आशीष कुमार ने भी छात्र का लिखा हुआ प्रश्न का उत्तर अखबार पर लिख लिया। यह घटना भी परीक्षा शुरू होने से पहले की है। इन तीनों घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि परीक्षा प्रारंभ से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गया था।

चौथी : आसनसोल के एक विवाह भवन में छात्रों को बताए गए प्रश्न

प्राथमिकी में यह भी बताया गया है कि जेएसएससी कार्यालय के सामने 26 सितंबर को कुछ छात्रों के बीच चर्चा यह भी हो रही थी कि परीक्षा तिथि से दो तीन दिन पूर्व आसनसोल के किसी होटल और नियामतपुर के एक विवाह भवन में छात्रों को इकट्ठा कर प्रश्न बताए गए। उनके उत्तर बता दिए गए। इसी तरह मुजफ्फरपुर, रांची, मांडू, दिल्ली और काठमांडू में भी प्रश्न पत्र लीक किए गए।

Share this: