Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

सीके नायडू ट्रॉफी अंडर -23 क्रिकेट : शिखर मोहन के नाबाद शतक से झारखंड मैच में वापस, 289 रनों की बढ़त

सीके नायडू ट्रॉफी अंडर -23 क्रिकेट : शिखर मोहन के नाबाद शतक से झारखंड मैच में वापस, 289 रनों की बढ़त

Share this:

Ranchi news: शिखर मोहन के नाबाद शतक (190) की बदौलत झारखंड ने मध्य प्रदेश में चल रहे सीके नायडू अंडर – 23 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ अच्छी स्थिति में पहुंच गया है। पहली पारी में 94 रनो से पिछड़ने के बाद झारखंड ने अपनी दूसरी पारी में आज तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट पर 383 रन बना दिए थे । उस समय शिखर मोहन 190 रन बनाकर नवाब थे। जबकि उनका साथ दे रहे हैं शमशाद नौ रन पर नाबाद थे। इस तरह अब झारखंड के पास 289 रनों की बढ़त हो चुकी है। कल खेल का अंतिम दिन है। अब यह मैच या तो ड्रा हो जाएगा या फिर झारखंड और मध्य प्रदेश दोनों इस मैच को जीत सकता है।

झारखंड की ओर से शिखर मोहन ने तीन छक्के एवं 22 चौके लगाए ।उसने रॉबिन मिंज के साथ 87 रनों की साझेदारी निभाई । रॉबिन ने एक छक्के एवं 10 चौके मदद से 65 रन बनाए। इसके अलावा सत्य सेतु ने 22 व राजन दीप ने 37 रनों का योगदान किया । मालूम हो कि झारखंड ने इस मैच में अपनी पहली पारी में 222 रन बनाए थे। जबकि मध्य प्रदेश में 316 बनाकर 94 रन की भारत हासिल कर ली थी।

Share this:

Latest Updates