Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सीके नायडू अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट : झारखंड ने बिहार को एक पारी व 97 रनों से हराया

सीके नायडू अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट : झारखंड ने बिहार को एक पारी व 97 रनों से हराया

Share this:

Ranchi news : झारखंड ने जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सीके नायडू अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत खेले गए मैच में बिहार को एक पारी  व 97 से हरा दिया। इस तरह झारखंड ने अपने सभी छह मैच खेल कर कुल 65 अंक प्राप्त किए। ग्रुप डी से झारखंड व मुंबई ने नाक आउट के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

इससे पहले तीसरे दिन आज सुबह झारखंड ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 621 रनों पर समाप्त घोषित कर दी । कुनैन कुरैशी ने सात छक्के एवं 11 चौकी की मदद से नाबाद 155 रन बनाए। अभिनव शरण ने नौ चौके की मदद से 53 रन बनाए। बिहार की ओर से सूरज कश्यप, आकाश राज एवं मनीष ने दो-दो विकेट लिए।

IMG 20250203 WA0003 1

इस तरह झारखंड को पहली पारी में कुल 424 रनों की बढ़त मिली। इसके बाद बिहार ने अपनी दूसरी पारी में 327 रन बनाए। बिहार की ओर से पृथ्वीराज ने शतकीय पारी खेल कर अपनी टीम को पारी की हार से बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। पृथ्वीराज ने 104 रनों की अपनी संघर्षपूर्ण पारी में 6 छक्के एवं दस चौके लगाए। इसके अलावा उत्कर्ष सिंह ने 36, सूरज कश्यप ने 31, प्रशांत कुमार ने 38 एवं सुमन ने 38 रन बनाए। रोहित ने 21 रनों का योगदान किया। झारखंड की ओर से साहिल राज, अभिषेक एवं ओम सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए।

Share this: