सपा सांसद के घर का बिजली कनेक्शन काटा गया
Sambhal news, up news : संभल में गुरुवार को सुबह बिजली विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बिजली मीटर में गड़बड़ी की आशंका के चलते टीम ने बड़ी कार्रवाई की। उनके घर की बिजली काट दी गई।
सांसद के घर पर चार किलोवाट के दो कनेक्शन हैं और बीते एक साल में दोनों का बिजली बिल 14 हजार रुपए आया है। ऐसे में अब बिजली विभाग उनके घर में लगे सभी कनेक्शन और उपकरणों की जांच कर रही है। वहीं, सांसद पर दूसरी तरफ संभल हिंसा मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उन्होंने बुधवार को अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों को रद्द कराने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की।
नवंबर में संभल में हिंसा भड़की थी
जियाउर्रहमान बर्क वर्तमान में संभल के सांसद हैं।
नवंबर में संभल में हिंसा भड़की थी। संभल में मस्जिद के सर्वे के लिए गई अधिकारियों की एक टीम के खिलाफ मस्जिद के बाहर जमकर प्रदर्शन हुआ। पुलिस के सभी को रोकने पर पथराव हुआ और फायरिंग भी हुई। इसमें कई पुलिस वाले घायल हुए। मामले में सात एफआईआर दर्ज की गईं। इन्हीं में से एक एफआईआर में संभल के सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता जियाउर्रहमान बर्क को मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया गया। हालांकि, सांसद ने आरोपों से इनकार किया है। एक बयान में उन्होंने दावा किया कि जब हिंसा भड़की, तब वह संभल या यूपी में नहीं थे। उन्होंने यूपी पुलिस पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया।