Palamu news : जिले के सतबरवा के बलवंत सिंह नामधारी मेमोरियल कॉलेज में मंगलवार को दूसरे छात्र के नाम पर मैट्रिक की सोशल साइंस की परीक्षा दे रहा एक छात्र पकड़ा गया है। उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। उड़नदस्ता कृष्ण मुरारी तिर्की ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बलवंत सिंह नामधारी मेमोरियल कॉलेज में दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे एक फर्जी छात्रा को पकड़ा गया है। पकड़ा गया छात्र स्तरोन्नत उवि सोहडीखास के छात्र नॉलेज यादव की जगह परीक्षा लिख रहा था, जिसका रोल नम्बर 59 और रोल कोड संख्या 31135 है।
मजिस्ट्रेट राजीव रंजन कुमार, एएसआई सुख सागर सिंह और पुलिस बल के जवानों ने वीक्षक की पहचान पर मुन्ना भाई की तर्ज पर परीक्षा दे रहे फर्जी छात्र को हिरासत में ले लिया है। वीक्षक रीना कुमारी ने बताया कि गहन जांच के दौरान छात्र को पकड़ा गया। कॉलेज सुपरिंटेंडेंट अजय प्रसाद छात्र के पकड़े जाने के समय मौजूद थे। उन्होंने कहा कि छात्र को पूछताछ के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।
फर्जी परीक्षार्थी की पहचान ललेंद्र कुमार के रूप में हुई है। 18 फरवरी से मैट्रिक के एग्जाम में नॉलेज यादव के नाम पर परीक्षा दे रहा था। अभी तक तीन विषय की परीक्षा दे चुका था। चौथे विषय की परीक्षा दे रहा था। ललेंद्र कुमार बलवंत सिंह नामधारी मेमोरियल कॉलेज में ही 11वीं में साइंस विषय का स्टूडेंट है और इसी कॉलेज में दूसरे विद्यालय का परीक्षार्थी बन कर जैक द्वारा निर्धारित बोर्ड का परीक्षा लिख रहा था, जबकि कॉलेज में कार्यरत कई कर्मी भी परीक्षा दिलाने के लिए तैनात हैं। ऐसे में कॉलेजकर्मियों की आंख में धूल झोंककर परीक्षा में शामिल होता रहा। उल्लेखनीय है कि कॉलेज में 398 छात्र-छात्रा परीक्षा दे रहे हैं।