होम

वीडियो

वेब स्टोरी

घर बैठे फोन के स्पीकर को आसानी से करें क्लीन

IMG 20241006 WA0001 1

Share this:

New Delhi news : जब भी आप स्मार्टफोन खरीदने का सोचते हैं, तो आपके दिल दिमाग में यह सवाल जरूर आता है कि स्मार्टफोन की लाइफ कम ही होती है, बहुत से बहुत 02 साल के बाद आपको अपना फोन बदलना ही पड़ेगा। लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि आपका फोन नया ही रहता है बिलकुल अच्छे से चल रहा होता है और फोन में छोटी-मोटी प्रॉब्लम आने लग जाती है, जो आपको काफी हद तक इरिटेट करने लग जाती है।

प्रॉब्लम ठीक होने के कुछ दिन बाद फिर वही समस्या

इनमें से जो सबसे मेजर प्रॉब्लम देखने को मिलती है, वह यह होती है कि फोन के सारे फंक्शन ठीक से काम कर रहे होते हैं, लेकिन फोन का वॉल्यूम आगे चल कर काम हो जाता है या आपके फोन से आवाज बहुत कम आती है। इसका नतीजा यह होता है कि किसी से फोन पर बात करने या फोन की स्पीकर में प्रॉब्लम होने से गाना सुनने में आपको बहुत समस्या देखने को मिलती है। कई बार लोग इस प्रॉब्लम को लेकर सर्विस सेंटर पहुंच जाते हैं और फोन को ठीक करने के चक्कर में काफी पैसा भी खर्च करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि एक प्रॉब्लम तो ठीक हो जाती है, लेकिन जब सर्विस सेंटर से फोन वापस आता है, तो कोई और प्रॉब्लम उसमें शुरू हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, किस तरीके से फोन में स्पीकर सम्बंधित परेशानियों को आप घर बैठे और अपने आप से ही ठीक कर सकते हैं। 

फोन की करें प्रॉपर सफाई 

कई बार ऐसा होता है कि फोन के स्पीकर के पास बहुत ज्यादा गन्दगी जमा हो जानती है। इस कारण स्पीकर से आवाज कम आती है, तो ऐसे में यदि आप स्पीकर की सफाई कर देते हैं, तो काफी हद तक आपको समस्या से छुटकारा मिल जायेगा। इसको करने के लिए आपको कोई भी सूखा हुआ टूथब्रश इस्तेमाल करना है और आप टूथब्रश की सहायता से स्पीकर के अंदर धीरे-धीरे करके साफ करते हैं, तो काफी हद तक आप देखेंगे कि गंदगी बाहर निकल रही है और ऐसा आपको हल्के हाथों से करना चाहिए।

टूथब्रश के अलावा आप देखेंगे कि कई बार डिवाइस को क्लीन करने के लिए भी एक ब्रश आता है, जो काफी सॉफ्ट होता है।उस ब्रश की सहायता से भी यदि आप बाहर से ही फोन के स्पीकर को क्लीन करते हैं, तो भी काफी हद तक आपको कम आवाज आने की समस्या में राहत मिलेगी और आपके फोन का स्पीकर पहले के मुकाबले काफी बेहतर परफॉर्म करता हुआ नजर आयेगा।

कॉटन बड से भी सफाई कर सकते हैं

इसके अलावा आप कॉटन के कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप थिनर या पेट्रोल में हल्का-सा डीप कर लें और इससे धीरे-धीरे यदि आप फोन के स्पीकर को क्लीन करते हैं, तो आसानी से क्लीन हो जायेगा। आप चाहें, तो कॉटन बड से भी सफाई कर सकते हैं और इससे भी बड़ी ही आसानी से फोन का स्पीकर क्लीन किया जा सकता है। यह भी फोन के स्पीकर के अन्दर से धूल और डस्ट को खींच निकालता है। इसके अलावा आप फोन के कवर को भी हटा कर क्लीन करते हैं, तो काफी हद तक आपकी साउंड की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है, क्योंकि फोन के कवर के अन्दर भी काफी मात्रा में धूल मिट्टी इकट्ठा हुई रहती है। इन सब के बावजूद यदि आपका स्पीकर अभी भी बढ़िया परफॉर्म नहीं कर रहा है, तो आपको अपने फोन को एक बार रीस्टार्ट करके देख लेना चाहिए। इससे क्या होता है कि कई बार सेटिंग में कोई गड़बड़ी हुई रहती है, तो फोन को रीस्टार्ट करने पर यह प्रॉब्लम अपने आप सही हो जाती है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates