Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

सिमरिया में एसीबी के हत्थे चढ़ा कम्प्यूटर ऑपरेटर, जजमेंट के नाम पर ले रहा था दस हजार रुपये घूस

सिमरिया में एसीबी के हत्थे चढ़ा कम्प्यूटर ऑपरेटर, जजमेंट के नाम पर ले रहा था दस हजार रुपये घूस

Share this:

▪︎ पहली किस्त के तौर पर 10 हजार लेते रंगेहाथ पकड़ा, कार्यालय परिसर से हुई गिरफ्तारी

Chatra News: चतरा में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी हजारीबाग की टीम नें एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी के गोपनीय कार्यालय के कम्प्यूटर आॅपरेटर आफताब अंसारी को दस हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी एसपी आरिफ इकराम के निर्देश पर सिमरिया पहुंची टीम ने जाल बिछा कर सिमरिया एसडीओ सह डीसीएलआर के कार्यालय परिसर से ही कम्प्यूटर आॅपरेटर को दबोच लिया। कम्प्यूटर आॅपरेटर की गिरफ्तारी सिमरिया के शिला ओपी क्षेत्र अंतर्गत इचाक नावाटांड गांव निवासी अनिल कुमार की शिकायत पर हुई है। ऑपरेटर आफताब नें अनिल से भूमि मापी से सम्बन्धित भू-अर्जन कार्यालय सिमरिया में लम्बित वाद का जजमेंट उनके पक्ष में लिखवाने के नाम पर 60 हजार रुपये बतौर घूस मांगे थे, जिसका पहला किस्त के तौर पर उससे 10 हजार रुपये मांगे थे। इसी दौरान आफताब को एसीबी की टीम ने रंगेहाथ दबोचने में सफलता हासिल की। पकड़ने के बाद कम्प्यूटर ऑपरेटर आफताब को टीम अपने साथ हजारीबाग ले गयी।

पक्ष में जजमेंट लिखवाने के नाम पर माँगा था 60 हजार

इस बाबत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग के एसपी आरिफ इकराम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिला पुलिस पिकेट अंतर्गत ईचाक, नावाटांड निवासी आवेदक अनिल कुमार नें आवेदन दिया था। आवेदन में बताया गया था कि इनके द्वारा सिमरिया थाना अंतर्गत खाता 22 प्लौट 1166, रकबा 88 डिसमिल मधे रकबा 31.5 डिसमिल जमीन की मापी को लेकर भूमि सुधार उप-समाहर्ता, सिमरिया के न्यायालय में अपील दायर किया था, जिसका वाद संख्या 21/23-24 है। इनके वाद में दोनों पक्षों का बयान दर्ज हो चुका है। इसके बाद भूमि सुधार उप-समाहर्ता का निर्णय आना बाकी है। अपने वाद से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए जब आवेदक एलआरडीसी सिमरिया के स्टेनो सह एसडीओ के गोपनीय कार्यालय के कम्प्यूटर ऑपरेटर आफताब से मिले, तो उनके द्वारा पक्ष में निर्णय लिखवा देनें के नाम पर 60 हजार रुपये घूस की मांग की गयी। इसकी शिकायत उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग में दर्ज करायी थी। 

गोपनीय सत्यापन के बाद एसीबी ने किया ट्रैप

एसीबी एसपी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया है कि आवेदन के सम्बन्ध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया तथा सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा आवेदक से अग्रम राशि के तौर पर 10 हजार रुपये रिश्वत मांगे जाने की बात सत्य पाने के बाद परिवादी के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर एसीबी हजारीबाग थाना कांड संख्या 03/2025 पंजीकृत कर दण्डाधिकारी एवं दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में गठित ट्रैप टीम द्वारा प्राथमिकी अभियुक्त कम्प्यूटर आॅपरेटर (गोपनीय) अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यालय, सिमरिया आफताब अंसारी को 10 हजार रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। आफताब सिमरिया के ही पुंडरा गांव का रहनेवाला है।

Share this:

Latest Updates