Lohardaga news : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टीम ने गुरुवार को रजिस्ट्री आफिस में कार्यरत एक कम्प्यूटर आपरेटर को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही पूरे समाहरणालय परिसर में हड़कम्प मच गया। रजिस्ट्री आॅफिस के कर्मी भी मौका देख कर इधर-उधर छिटक गये।
इस सम्बन्ध में मिली जानकारी अनुसार परिवादी मोहम्मद आलीमुद्दीन, पिता स्वर्गीय मोहिउद्दीन, ग्राम हिसरी, पोस्ट हिसरी, थाना बगरू, जिला लोहरदगा ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची को लिखित आवेदन देकर सूचित किया कि इनकी अपनी निजी जमीन, जिसका खाता संख्या 366 प्लॉट नम्बर 2850 रकबा 5 डिसिमल, जो ग्राम हिसरी में स्थित है, इसका पट्टा निकालने के लिए निबंधन कार्यालय लोहरदगा में सम्पर्क किया, तो निबंधन कार्यालय में कम्प्यूटर आॅपरेटर के पद पर कार्यरत दिलीप कुमार ने 05 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। परिवादी ने इसकी सूचना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची को लिखित रूप से दी। आवेदन के सत्यापन के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम 27 मार्च को दोपहर बाद निबंधन कार्यालय लोहरदगा में पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए रांची ले जाया गया।