Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

चिंता बढ़ी: देश में बढ़ गए एचएमपीवी के केस, नया केस मुंबई में मिला, संक्रमित बच्ची चाह माह की

चिंता बढ़ी: देश में बढ़ गए एचएमपीवी के केस, नया केस मुंबई में मिला, संक्रमित बच्ची चाह माह की

Share this:

New Delhi news :  चीन के बाद भारत में भी ह्यूमन मेटापेन्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के दस्तक से चिंताएं बढ़ने लगी हैं। अब एक नया केस मुंबई में मिला है। मुंबई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में छह महीने की बच्ची में एचएमपीवी का मामला सामने आया है। बेंगलुरु, नागपुर, तमिलनाडु में दो-दो और पश्चिम बंगाल, अहमदाबाद, मुंबई में एचएमपीवी संक्रमण का एक-एक मामला दर्ज किया गया है। कोलकाता में एचएमपीवी का एक मामला नवंबर में सामने आया था। छह महीने के एक बच्चा इस वायरस से संक्रमित हो गया था।

इस बीमारी की तुलना कोविड-19 से

चीन में इस वायरस के संक्रमण से जुड़े केस बढ़ने की वजह लोग भारत में भी लोग डरने लगे हैं। कुछ लोग इस बीमारी की तुलना कोविड-19 से करने लगे, जिससे बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कहा कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है। उन्होंने कहा कि पहली बार इसकी पहचान साल 2001 में हुई थी और यह सालों से दुनिया भर में फैल रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चीन में एचएमपीवी के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, जिस पर भारत सरकार नजर बनाए हुई है।

6 माह की बच्ची में एचएमपीवी वायरस पाया गया

मुंबई में जिस बच्ची में एचएमपीवी का मामला सामने आया है वह महज छह महीने की है। पहली जनवरी को गंभीर खांसी, सीने में जकड़न और ऑक्सीजन स्तर 84 फीसदी गिरने के कारण बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टर्स ने नये रैपिड पीसीआर टेस्ट के जरिए पुष्टि की है कि वह एचएमपीवी से संक्रमित है। बच्ची को आईसीयू में ब्रोंकोडायलेटर्स जैसी दवाओं से लक्षणों का उपचार दिया गया और फिर पांच दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस बीच बीएमसी स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने इन्फ्लूएंजा और गंभीर श्वसन संक्रमण की निगरानी बढ़ा दी है। डॉक्टर्स ये कह रहे हैं कि एचएमपीवी दशकों से मुख्य रूप से बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करता है, लेकिन यह कोविड जैसी महामारी का कारण नहीं बन सकता।

एचएमपीवी के लक्षण

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या एचएमपीवी एक ऐसा वायरस है, जो मानव फेफड़ों और श्वसन नली में इंफेक्शन पैदा करता है। यह सामान्य सर्दी या फ्लू जैसी स्थिति पैदा कर देता है। जो लोग पहले से बीमार या एलर्जी से ग्रस्त होंगे, उनमें एचएमपीवी संक्रमण आम बात है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को कहा था कि कुछ अन्य राज्यों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले सामने आने से लोगों को घबराना नहीं चाहिए। फडणवीस ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही स्थिति पर एक व्यापक परामर्श जारी करेगी।

Share this: