Ranchi news: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के लाइफ मेंबर उमाकांत सिंह के गत दिनों हुए एक सड़क दुघर्टना में हुए मृत्यु के बाद आज जेएससीए स्टेडियम में एक शोक सभा का आयोजन किया। उपस्थित सभी सदस्यों ने उनके आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि यह राज्य क्रिकेट के लिए अपूर्णीय क्षति है। वे एक कुशल खेल प्रशासक थे।
मालूम हो कि यूके सिंह का निधन गत 22 मार्च को पश्चिम बंगाल के अंडाल थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। शोक सभा में जेएससीए सचिव, एडवोकेट जनरल राजीव रंजन, राजेश वर्मा , पंकज सिंह, रंजीत सिंह, राजू शर्मा, अजय नाथ सहदेव, विभूति अमर, मांधाता सिंह आदि मौजूद थे।