Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

कांग्रेस सांसद तनुज पूनिया ने लगाया उप्र में शिक्षक भर्ती में घोटाले का आरोप, न्यायिक जांच की मांग

कांग्रेस सांसद तनुज पूनिया ने लगाया उप्र में शिक्षक भर्ती में घोटाले का आरोप, न्यायिक जांच की मांग

Share this:

New Delhi news : कांग्रेस सांसद तनुज पूनिया ने उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती में घोटाले का आरोप लगाते हुए इसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है।

बाराबंकी से पार्टी सांसद तनुज पूनिया ने मंगलवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय में एक पत्रकार वार्ता में कुछ मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती का एक घोटाला सामने आया है। इस भर्ती में 18 हजार 500 आरक्षित सीटों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों की भर्ती की जानी थी लेकिन इसमें से केवल 2,637 सीटों पर ही आरक्षण लागू किया गया। इन आरक्षित सीटों में से बाकी 15,863 सीटों पर अनारक्षित वर्ग के लोगों को नौकरी दी गयी। उन्होंने इसे संविधान में प्रदत्त आरक्षण पर हमला और सामाजिक न्याय के खिलाफ बताया।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार दलित, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों को नौकरी से वंचित रखने का काम कर रही है। इस फैसले के खिलाफ जिन छात्रों और शिक्षकों ने आवाज उठायी, उन्हें भी सरकार ने दबाने और कुचलने का काम किया। हमारे नेता लगातार सामाजिक न्याय, हिस्सेदारी, जातिगत जनगणना की बात करते रहे हैं। कांग्रेस हमेशा वंचित वर्ग के साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस भर्ती घोटाले में उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग करती है।

Share this:

Latest Updates