Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आतंकवादियों और पत्थरबाजों को जेल से बाहर निकालना चाहती है कांग्रेस : अमित शाह

आतंकवादियों और पत्थरबाजों को जेल से बाहर निकालना चाहती है कांग्रेस : अमित शाह

Share this:

• यमुनानगर में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

• दलित, ओबीसी और एससी/एसटी आरक्षण को हाथ भी नहीं लगाने देंगे

Chandigarh News : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जगाधरी में नॉन-स्टॉप विकास, भाजपा पर विश्वास जन आशीर्वाद रैली को सम्बोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने जगाधरी से भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवरपाल गुर्जर, यमुनानगर से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा, रादौर से श्याम सिंह राणा और सढोरा से बलवंत सिंह के पक्ष में वोट डालने की अपील की।

नरेन्द्र मोदी ने वन रैंक वन पेंशन लागू की

अमित शाह ने कहा कि सेना का हर 10 में से एक नौजवान हरियाणा से आता है और अपने बच्चों को देश की सेवा में भेजनेवाली हरियाणा की माताओं को सारा देश प्रणाम करता है। अमित शाह ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के जवान 40 साल से वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने उनकी मांगों को कभी नहीं सुना। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने वन रैंक वन पेंशन लागू की। अमित शाह ने कहा कि जिस कश्मीर की सुरक्षा के लिए हमारे वीर जवानों ने शहादत दी, उसी कश्मीर में जाकर कांग्रेस पार्टी ने नेशनल कांफ्रेंस से गठबंधन कर लिया।

राहुल गांधी कितना भी उछल कूद ले देश का एजेंडा नहीं बदलेगा

अमित शाह ने कहा कि जो आतंकवादी और पत्थरबाज जेल में हैं, कांग्रेस उन्हें छोड़ देना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा के एक भी व्यक्ति में जान है, तब तक आतंकवाद को हरियाणा, पंजाब और कश्मीर में पनपने नहीं देंगे। कांग्रेस पार्टी ट्रिपल तलाक हटाने, राम मंदिर बनाने और आतंकवाद के देश से समाप्त होने का वोट बैंक की लालच में विरोध करती है, लेकिन राहुल गांधी कितना भी उछल कूद ले देश का एजेंडा नहीं बदलेगा और मोदी के नेतृत्व में देश इसी प्रकार आगे चलता रहेगा।

भाजपा ने भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी दोनों समाप्त किया

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद को दलित हितैषी बताती है और अमेरिका में जाकर राहुल गांधी अंग्रेजी में भाषण देते हैं कि देश विकसित हो गया है, आरक्षण को खत्म कर देंगे। हमारे नायब सैनी क्रीमी लेयर को बढ़ा कर आरक्षण देने की बात कर रहे हैं। यही भाजपा और कांग्रेस के बीच का फर्क है। राहुल गांधी यह बात सुन लें कि जब तक प्रधानमंत्री मोदी हैं और भारतीय जनता पार्टी का एक भी बच्चा जिन्दा है, तब तक दलित ओबीसी और एससी-एसटी के आरक्षण को हाथ नहीं लगाने देंगे। अमित शाह ने कहा कि एक ओर भरोसेमंद भाजपा है, तो दूसरी ओर करप्ट कांग्रेस, जनता को इसी के बीच में चुdexhनाव करना है। एक जमाना था जब हरियाणा में एक सरकार आने पर भ्रष्टाचार बढ़ जाता था और दूसरी सरकार आने पर गुंडागर्दी बढ़ जाती थी, लेकिन भाजपा ने भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी दोनों को समाप्त किया। गृहमंत्री ने कहा कि 10 साल तक हमारी सरकार ने जितनी भी नौकरियां दीं, उनमें से किसी में भी खर्ची और पर्ची की जरूरत नहीं पड़ी। जहां कांग्रेस की सरकार में नौकरियां बांटने का काम कांग्रेस के दलाल करते थे, वहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार में डाकिया घर पर आकर अपॉइंटमेंट लेटर दे जाता है।

हरियाणा 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का काम करता है

कांग्रेस नेताओं के विवादित बयानों पर तंज कसते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जब से दो लाख नौकरियां देने का वादा किया है, तब से उनके नेता हिसाब लगाने लगे हैं कि उनके हिस्से में कितना पैसा आयेगा। उन्हें शर्म करनी चाहिए कि उनमें गरीब युवाओं से नौकरी के लिए पैसा मांगने का उत्साह जाग रहा है। कांग्रेस के नेताओं को जितनी उछल-कूद करनी है, कर लें, किन्तु 08 अक्टूबर को भाजपा की सरकार बनने जा रही है। किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2013-14 में जब कांग्रेस की सरकार थी, उस समय किसानों के लिए कांग्रेस का बजट 22,000 करोड़ रुपये था, जबकि मोदी ने 2024-25 में 1,52,000 करोड़ रुपये का बजट किसानों के लिए दिया है। कांग्रेस पार्टी ने 70 साल में 07 लाख करोड़ का लोन दिया था, लेकिन मोदी ने 10 सालों में ही 20 लाख करोड़ का लोन दिया है, धान और गेहूं की खरीद में भी वृद्धि आयी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और गुजरात से लेकर बंगाल तक एकमात्र हरियाणा ही ऐसा राज्य है, जो 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का काम करता है। इसके लिए मैं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बधाई देता हूं।

कांग्रेस भ्रष्टाचार, जातिवाद और परिवारवाद के अलावा कुछ भी नहीं कर सकती

भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि यदि कांग्रेस का एक भी मुख्यमंत्री 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदता हो, तो वह बतायें। किसान-किसान करने वाली कांग्रेस पार्टी किसान विरोधी है और हर बात में भी भ्रष्टाचार ढूंढती है। कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार, जातिवाद और परिवारवाद के अलावा कुछ भी नहीं कर सकती, ना तो वह कश्मीर की सुरक्षा कर सकती है और ना ही देश की सुरक्षा कर सकती है। पहले अगर देश पर गोलीबारी हो जाये, तो सरदार मनमोहन सिंह को ढूंढने में 15 दिन बीत जाते थे, लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अगर कभी गोलीबारी हो जाये, तो 10 दिन के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों के घर में घुस कर उन्हें मारा जाता है। देश को सुरक्षित रखने, विकसित करने और दलित, पिछड़ा, आदिवासी, युवा और महिलाओं का विकास करने का काम केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।

रैली में जगाधरी उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर, यमुनानगर उम्मीदवार घनश्याम दास अरोड़ा, रादौर उम्मीदवार श्याम सिंह राणा, सढौरा उम्मीदवार बलवंत सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, जिला चुनाव प्रभारी व यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, भाजपा नेत्री बंतो कटारिया, संगीता सिंघल, विधायक पौंटा साहिब, सुखराम चौधरी, पूर्व मेयर मदन चौहान, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आंनद, रामनिवास गर्ग, रामपाल सिंह, सुरेंद्र चीमा, अशोक मेंहदीरत्ता, कपिल मनीष गर्ग , चेयरमैन रमेशचंद ठसका, आदित्य चावला, ईश्वर पलाका, नरेंद्र राणा, निश्चल चौधरी और अजय मानिकतला आदि मौजूद रहे।

Share this: