Dhanbad News : माकपा नेता कामरेड अशोक कुमार वर्मा का निधन बीती रात हो गई। उनके मौत की खबर पाकर माकपा नेता उनके आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी मीरा वर्मा, पुत्र प्रवीण वर्मा से मिले।पार्टी नेताओं ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि कामरेड वर्मा युवा काल में हीं जनवादी नौजवान सभा से जुड़े और पार्टी के सदस्य बनें। वे केंदुआ स्थित पैतृक निवास स्थान पर जमीन से जुड़कर मजदूर और सामाजिक आंदोलन को दिशा देते रहे हैं। उनके निधन से पार्टी को गहरा धक्का लगा है। आगामी 4 दिसंबर को प्रातः 10 बजे स्मार्ट सिटी गोविंदपुर से उनका पार्थिव शरीर, पैतृक निवास स्थान केंदुआ ले जाया जाएगा, वहां से बास्ताकोला स्थित घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
आज पार्टी की ओर से स्वपन मांजी, रामकृष्ण पासवान, विकास कुमार ठाकुर, शिबू राय, हेमंत मिश्रा आदि मौजूद थे।