होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Cricket : आईआईटी आईएसएम केंपस में झारखंड अंडर- 16 क्रिकेट टीम का कैंप शुरू

IMG 20231110 WA0000

Share this:

Dhanbad news, Jharkhand news, Dhanbad cricket news, Jharkhand under 16 cricket camp : झारखंड अंडर-16 क्रिकेट टीम का कैंप गुरुवार को आइआइटी आइएसएम कैंपस मैदान में शुरू हुआ। शुभारंभ के अवसर पर आइआइटी के डीन आफ स्टूडेंट वेलफेयर बॉबी एंटनी, खेल अधिकारी डीके आचार्य, जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव उत्तम विश्वास, झारखंड टीम के कोच कुलदीप शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर डीन बॉबी एंटनी ने झारखंड के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। डीन ने कहा कि आइएसएम का कैंपस मैदान धनबाद क्रिकेट संघ के टूर्नामेंटों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें ए डिवीजन, अंडर-14, अंडर-16 एवं महिला वर्ग के मैच खेले जाएंगे।

झारखंड अंडर-16 के कैंप में 27 खिलाड़ी

विदित हो कि झारखंड अंडर-16 के इस कैंप में 27 खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें धनबाद के रूद्र शर्मा, कुणाल कुमार सिंह, सिद्धार्थ सिन्हा एवं श्लोक झा के नाम भी हैं। डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास ने बताया कि पहले हाफ में टीम आइआइटी एवं दूसरे हाफ में टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में अभ्यास करेगी। उधर धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने आइआइटी में शुरू हुए इस कैंप में सहयोग के लिए आइआइटी प्रबंधन के प्रति आभार जताया। मनोज कुमार ने कहा कि आइआइटी के डीन आफ स्टूडेंट वेलफेयर इस मैदान में डीसीए के मैच कराने की अनुमति प्रदान की है। इससे धनबाद के पास एक और टर्फ विकेट वाला मैदान मिल जाएगा। उन्होंने आइआइटी प्रबंधन को इसके लिए धन्यवाद दिया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates