Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

देवघर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, प्रातः काल से बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण

देवघर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, प्रातः काल से बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण

Share this:

▪︎ उपायुक्त ने व्यवस्था व सुविधाओं का लिया जायजा

▪︎ उपायुक्त ने कहा-देवतुल्य श्रद्धालुओं को कतारबद्ध सुलभ और सुरक्षित जलार्पण कराना हो प्राथमिकता


Deoghar News: महाशिवरात्रि को लेकर देवघर में प्रात: ही बाबा बैद्यनाथ पर श्रद्धालुओं ने जलार्पण प्रारम्भ कर दिया।  इससे पूर्व ही उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, क्यू कॉम्प्लेक्स, नेहरू पार्क, शिवराम झा चौक के अलावा मंदिर आस-पास के क्षेत्रों का अवलोकन कर विधि-व्यवस्था व देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त पुलिस के जवानों व दंडाधिकारियों की टीम को निर्देशित किया गया कि भागदौड़ की स्थिति न बने, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। साथ ही, कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं के सुगम जलार्पण में उनका सहयोग किया जाये।

वीवीआईपी एवं आउट ऑफ टर्न दर्शन पर पूर्ण रूप से रोक
इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर रात से ही श्रद्धालु रुटलाइन में कतारबद्ध होकर जलार्पण का इंतजार करते दिखे। वहीं, जिला प्रशासन द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की होने वाली अप्रत्याशित भीड़ को लेकर पहले से ही श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी दुरुस्त कर ली गयी थी, ताकि श्रद्धालु आसानी से बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण कर एक अच्छी अनुभूति लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर सकें। वहीं, देवतुल्य श्रद्धालुओं हेतु सभी आवश्यक सुविधाओं के अलावा सूचना केन्द्र, शौचालय व पेयजल व्यवस्था, बैरिकेडिंग, दंडाधिकारी व जगह-जगह पर पुलिस के जवानों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि महाशिवरात्रि के अवसर पर वीवीआईपी एवं आउट ऑफ टर्न दर्शन पर पूर्ण रूप से रोक है। साथ ही, श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर 600 रुपये शुल्क के साथ शीघ्र दर्शनम कूपन की व्यवस्था सुनिचित की गयी है। वहीं, सरकारी पूजा के पश्चात 04:30 मिनट से देवतुल्य श्रद्धालुओं के जलार्पण हेतु बाबा बैद्यनाथ का पट खोला गया।

अधिकारी थे मुस्तैद
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, मंदिर प्रबंधक, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे

Share this:

Latest Updates