Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने वाली फैक्ट्री पर भीड़ का पथराव

यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने वाली फैक्ट्री पर भीड़ का पथराव

Share this:

Dhar news : पीथमपुर में भोपाल गैस त्रासदी से जुड़े 337 मीट्रिक टन यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने का विरोध लगातार तीसरे दिन भी चल रहा है। पहले भीड़ ने विरोध प्रदर्शन में धरना दिया। इसके बाद कुछ लोगों ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। इसके बाद शनिवार के दिन भीड़ ने कचरा नष्ट करने वाली रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री में पथराव कर दिया। पथराव के चलते कुछ वाहनों के कांच टूट गए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए भीड़ को फैक्ट्री के पास से खदेड़ा दिया।

 पीथमपुर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश अहीर ने जानकारी दी कि 100-150 लोगों की भीड़ ने फैक्ट्री की यूनिट पर पथराव किया है। उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई के लिए घटना की जांच की जा रही है। साथ ही जिन लोगों ने पथराव किया है, उनकी पहचान की जा रही है। अहीर ने बताया कि पीथमपुर बचाओ समिति के कचरा जलाने के विरोध में बंद का ऐलान किया है। इसके बीच पथराव की घटना हुई है।

भोपाल गैस त्रासदी का कचरा पीथमपुर में जलाए जाने का विरोध गुरुवार से किया जा रहा है। शुक्रवार के दिन इसके विरोध में 500-600 लोगों की भीड़ रामकी इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री के सामने पहुंच कर कचरा जलाने का विरोध करने लगे थे। हालांकि पुलिस ने समय रहते भीड़ को तितर-बितर कर दिया था। इसके कुछ घंटे बाद जिला प्रशासन ने फैक्ट्री के आसपास बीएनएस की धारा 163 लगाकर लोगों की एंट्री को बैन कर दिया था। यह आदेश 12 जनवरी तक लागू रहेगा।

Share this: