Dhanbad News : प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशियां धनबाद के सभी चर्चों में क्रिसमस के रूप में धूमधाम से मनाई जा रही है । मसीही समुदाय के साथ ही अन्य धर्मो के लोगों ने भी उल्लास पूर्ण वातावरण में एक दूसरे को “मेरी क्रिसमस कहा” गिरजाघरों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. धनबाद के स्टेशन रोड स्थित संत एंथोनी चर्च,संत मेरी चर्च में क्रिसमस की धूम देखी जा रही है.ईसाई धर्मालंबियों ने प्रभु यीशु की प्रार्थना की.
प्रार्थना सभा में हिस्सा लेकर कैंडल जलाकर प्रभु को याद किया. कैंडल जलाने की भारी भीड़ उमड़ी.यहां मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। लोगों ने प्रार्थना के बाद फूलों व झांकियों के साथ सेल्फी ली, ग्रुप फोटो खिंचवाई.कैंडल जलाए.चर्च के फादर अजीत होरो ने इस अवसर पर प्रभु के जन्म लेने के कारणों को बताया और सच्चाई तथा ईमानदारी के साथ रहने की बात कही।