Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल

आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल

Share this:

Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत दंतेवाड़ा-सुकमा सीमा पर प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ का जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल एमएन शुक्ला सीआरपीएफ की 231 बटालियन की एफ कंपनी में प्रधान आरक्षक के पद पर तैनात हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कमल पोस्ट से सीआरपीएफ के जवान सर्चिंग के लिए दंतेवाड़ा-सुकमा सीमा पर जगरगुंडा की ओर रवाना हुए थे। इसी दौरान एक सीआरपीएफ जवान का पैर नक्सलियों की लगायी प्रेशर आईईडी पर आ गया, जिससे जोर का धमाका हुआ। धमाके में जवान के दोनों पैर के चिथड़े उड़ गये। साथी जवान उन्हें मौके से निकाल कर कैंप पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अधिकारियों को घटना की सूचना दी गयी। घायल जवान को तत्काल बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से हायर सेंटर रायपुर रेफर किया गया है।
दंतेवाड़ा एएसपी आरके. बर्मन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि, घायल जवान का उपचार जारी है। साथ ही, नक्सलियों के खिलाफ अभियान भी जारी है।
उल्लेखनीय है कि, बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस और सुरक्षा बलों की लगातार जारी कार्रवाई से बौखलाए नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर आईईडी लगा रहे हैं। नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर कभी जवान तो कभी ग्रामीण तो कभी मवेशी बुरी तरह घायल हो चुके हैं। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं।

Share this: