Dhanbad News : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक रोड स्थित नंदलोक अपार्टमेंट से साइबर पुलिस ने मंगलवार की शाम को 6 साइबर अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। साइबर अपराधी अपार्टमेंट के कमरा नंबर 303 में रहकर ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था। साइबर पुलिस प्रतिबिंब एप की मदद से अपार्टमेंट के कमरे तक पहुंची और साइबर अपराधी को दबोचा। पकड़े गए अपराधियों में तीन तमिलनाडु, एक महाराष्ट्र सहित एक झरिया और एक सिंदरी के निवासी हैं।
साइबर पुलिस को सूचना मिली थी कि ये लोग अपार्टमेंट में रहकर लोन के नाम पर ठगी कर रहा है। पुलिस ने उनके पास से एक दर्जन मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड और डायरी बरामद की गई है, जिसमें ठगी से संबंधित जानकारी दर्ज थी।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना पर अपार्टमेंट में छापेमारी कर साइबर अपराधी को पकड़ा गया। ये लोग लोन दिलाने के नाम पर लोगों को फंसाते थे और उनसे मोटी रकम ऐंठ लेते थे। उपरोक्त आशय की जानकारी डीएसपी साइबर ने एक प्रेसवार्ता कर पत्र कारों को दी।