Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मुजफ्फरनगर में दलित युवक की दबंगों ने की हत्या, प्रधान, उसके बेटे समेत 11 के खिलाफ केस

मुजफ्फरनगर में दलित युवक की दबंगों ने की हत्या, प्रधान, उसके बेटे समेत 11 के खिलाफ केस

Share this:

तनाव के चलते कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार

Muzaffarnagar news, UP news : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली कस्बे के पाली गांव निवासी दलित युवक सन्नी की सरेराह दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में ग्राम प्रधान, उसके बेटे समेत 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों के कई परिजनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। तनाव को देखते हुए बुधवार को ही शव का पोस्टमॉर्टम कराकर कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार कर दिया गया। 19 साल पुरानी रंजिश से सनी की हत्या का लिंक पुलिस तलाश रही।

कार सवार युवकों ने उसकी बाइक में टक्कर मारकर दोनों को गिरा दिया

मंगलवार को सन्नी अपने साथी शीलू के साथ खतौली में बाल कटिंग कराकर बाइक से गांव लौट रहा था। आरोप है कि गांव याहियापुर और पलड़ी के बीच कार सवार युवकों ने उसकी बाइक में टक्कर मारकर दोनों को गिरा दिया और हमला कर दिया। शीलू वहां से भाग निकला, लेकिन सन्नी की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।शीलू के जानकारी देने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सन्नी को खतौली सरकारी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने सन्नी को मृत घोषित कर दिया। सीओ राम आशीष यादव ने शव लेकर मोर्चरी भिजवाया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी। ग्रामीणों ने पुलिस को हत्या की वजह क्रिकेट विवाद बताया है। ग्रामीणों ने बताया कि 2006 से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है।

सन्नी एक फैक्टरी में मजदूरी करता था

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि 19 साल पुराने झगड़े का हत्या की वारदात से लिंक है या नहीं। परिजनों ने बताया कि सन्नी एक फैक्टरी में मजदूरी करता था। उसके पिता की पहले ही मौत हो गई थी। घर में उसका छोटा भाई आकाश, बहन हिमांशी और मां सरिता हैं। सन्नी ही अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के मुताबिक मौके से फोरेंसिक टीम ने खेत में पड़ी सनी की बाइक और फरार हुए हमलावरों की कार से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। हत्या के आरोपियों के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में बुधवार की सुबह मृतक सन्नी की मां सरिता देवी ने प्रधान रमेश पाल, उसके बेटे अंशुल के अलावा अनिल, पंकज, मयंक, अमन और पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Share this: