Dhanbad News : झालसा के तत्वावधान मे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश व सचिव डालसा राकेश रौशन के आदेश पर डालसा की टीम अस्पताल पहुंची। अस्पताल में टीम ने एसएनएमएमसीएच हॉस्पिटल के डॉ गिनदोरिया और डॉक्टर राजलक्ष्मी एच ओ डी स्त्री रोग विभागाध्यक्ष से बात कर पीड़िता एवं उनके परिजनों से मिलकर समुचित इलाज सुनिश्चित करवाया। साथ ही सारायढेला थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि आरोपी को जल्द से जल्द पड़कर न्यायालय के समक्ष हाजिर किया जाए
पीड़िता को इंटिरिम मुआवजा राशि दिलाई जाएगी
सचिव डालसा ने बताया कि पीड़िता को जल्द ही इंटिरिम मुआवजा राशि दिलाई जाएगी, ताकि पीड़िता का भविष्य सुगम हो सके। इसी क्रम में एस्टोमैक के इमरजेंसी विभाग के बाहर लावारिस अवस्था में पाए मो. आशिक जो कि जाखिर हुसैन रोड हजारीब का रहने वाले है से पूछने से पता चला कि उनकी यह स्थिति देखकर उनके परिजन यहां पर छोड़ कर चले गए। जिनके दोनों पैरों में पूरी तरह से जख्म एवं कीड़े पड़े हुए हैं। जिनको विक्षिप्त अवस्था में कुत्ते ने चार्ट रहे थे उनको भी डालसा के टीम द्वारा एडमिट करा कर उनका ड्रेसिंग करवा कर समुचित इलाज सुनिश्चित करवाया गया।
गठित टीम एल ए डि सी एस सहायक सुमन पाठक ,राजेश कुमार सिंह , अनामिका सिंह , श्याम झा , वीरेंद्र कुमार , नवीन कुमार , हेमराज चौहान , ज्योति कुमारी की उपस्थिति मे राहत पहुंचाने का कार्य किया गया । मौके पर सारायडेला थाना की टीम भी उपस्थित थी। सचिव डालसा ने बताया कि ऐसे लोगों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं उसकी टीम हमेशा तत्पर है ।