Dhanbad news : समर प्रताप सिंह के शानदार शतक ( 157) की बदौलत सीसीडबलूओ ग्राउंड में चल रहे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में डीसी सीसी ब्लू को 81 रनों से हरा दिया।
इस मैच में पहले खेलते हुए डीसी सीसी येलो ने पहले खेलते हुए निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट पर 261 रन बनाए। समर प्रताप सिंह ने पांच छक्के एवं 25 चौके की मदद से 157, प्रकाश मंडल ने 29 एवं आदित्य वत्स ने 16 रन बनाए। ब्लू की ओर से माधव चंद्र ने तीन, रुद्र प्रताप सिंह ने दो तथा आदर्श सिंह एवं नमन ने एक-एक विकेट लिए । जवाब में ब्लू की टीम 180 रन ही बना सकी । आशीष आर्या ने 47 , आदर्श सिंह ने 21, विराट सिंह ने 28 रन बनाए। येलो की ओर से अंकित राज ने तीन, आयुष घोष तथा राजवर्धन ने दो-दो तथा समर प्रताप सिंह एवं आदित्य वत्स ने एक – एक विकेट लिए। समर प्रताप सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।