Dhanbad news: पुष्कर एवं अनुराग की घातक गेंदबाजी की बदौलत पैंथर क्लब ने डीसीए सुपर डिवीजन प्लेट
ग्रुप लीग एक मैच में सहारा एकादश को पांच विकेट से हरा दिया। डिगवाडीह में खेले गए इस मैच में सहारा की टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 149 रन बनाए । सोहेल ने 40, संजय यादव ने 25 एवं सूरज ने 17 रन बनाए । पैंथर क्लब की ओर से पुष्कर ने 46 एवं अनुराग ने मात्र दस देकर तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में पैंथर क्लब ने 37 ओवर में 5 विकेट नुकसान पर 153 बनाकर मैच जीत लिया । रूद्र शर्मा ने 27 व कृष्ण ने 57 रन बनाए। सहारा की ओर से सौरभ , सुशांत एवं दीपक ने एक-एक विकेट लिया ।