Dhanbad news :धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप की मेजबानी में सीसीडबलूओ मैदान में चल रहे अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में डीसीसीसी ब्लू ने आशीष आर्या के शानदार शतक की बदौलत डीसीसीसी रेड को 4 विकेट से हरा दिया।
डीसीसीसी रेड ने 28.1 ओवर में 214 रन बनाए
इस मैच में डीसीसीसी रेड ने पहले खेलते हुए 28.1 ओवर में 214 रन बनाए। पिनाकी मुखर्जी ने 22, ओम नारायण सिंह ने 42, हर्ष ने 23, अंकित मंडल ने 16 तथा अनिकेत ने 14 रनों का योगदान किया। ब्लू की ओर से माधव ने चार तथा नमन एवं आदर्श ने दो-दो और आयुष्मान दत्ता एवं रुद्र प्रताप सिंह ने एक-एक विकेट लिए।
ब्लू ने 23.2 ओवर में 6 विकेट पर 215 रन बनाए
जवाब में डीसीसीसी ब्लू ने 23.2 ओवर में 6 विकेट पर 215 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया। आशीष आर्या ने एक छक्के एवं 24 चौके मदद से नाबाद 125 तथा रुद्र प्रताप सिंह ने 32 रन बनाए । रेड की ओर से आरव कुमार ने तीन तथा हर्ष कुमार ओम नारायण सिंह एवं शौर्य जायसवाल ने एक-एक विकेट लिया। आशीष आर्य को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उसे महादेव सिंह ने मोमेंट देकर सम्मानित किया। इससे पहले जेएससीए के कार्यकारिणी समिति के सदस्य विनय कुमार सिंह ने मैच का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें अच्छे खेल के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डीसीए महासचिव उत्तम विश्वास भी मौजूद थे।