Dhanbad news : धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप ने सीसीडबलूओ मैदान में खेले गए एक मैच में माही क्रिकेट क्लब कुमारधुबी को नौ विकेट से हरा दिया। माही क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर मात्र 104 रन बनाए। डीसीसीसी की ओर से सौरभ एवं नीलकंठ ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि आयुष ने दो विकेट लिए। जवाब में धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप ने मात्र एक विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। आर्यन ने नाबाद 51 रन बनाए। आयुष ने 16 रन बनाए।
इससे पहले मौजूद पूर्व जिला खिलाड़ी विनय सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और अपनी शुभकामनाएं दीं। मौके पर डीसीसीसी के कोच मिथिलेश सिंह एवं माही क्लब के कोच कुंदन रजक भी मौजूद थे।