Dhanbad news: सीसीडबलूओ मैदान में खेले गए एक दोस्ताना मैच में डीसीसीसी ने एसटीसीसी गिरिडीह को नौ रनों से हरा दिया। इस मैच में डीसीसीसी ने पहले खेलते हुए 2 8.5 ओवर में 190 रन बनाए। ओम कुमार ने 28, सौविक भट्टाचार्य ने एक छक्का एवं 9 चौके की मदद से 53 , आरान कुमार ने 27 व निखिल पांडे ने 18 रन बनाए। एसटीसीसी गिरिडीह की ओर से सर्वेश कुमार , सौरव कुमार एवं रवि रंजन ने दो- दो विकेट लिए। जवाब में एसटीसीसी की टीम 28.2 ओवर में 181 रन ही बना सकी। रवि रंजन ने 39, अजय यादव ने 29 , सुजल मंडल ने 33 एवं आदर्श ने 20 रन बनाए। धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप की ओर से हिमांशु ने 32 रन देकर चार एवं यशदीप ने दो विकेट लिया। अनुराग कुमार ने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लिए। विजेता टीम के हिमांशु को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि गिरिडीह के रवि रंजन एवं डीसीसीसी के अनुराग कुमार को बेहतर खेल के लिए पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर महादेव सिंह , सुनील कुमार , असीत सहाय, पंकज पांडे आदि मौजूद थे।
डीसीसीसी ने एसटीसीसी गिरिडीह को नौ रनों से हराया

Share this:

Share this:

