Dhanbad news : सीसीडबलूओ मैदान में चल रहे डीसीसीसी अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में आज डीसीसीसी ब्लू ने ग्रीन को 111 रनों से हरा दिया।
इस मैच में ब्लू की टीम ने पहले खेलते हुए 29 ओवर में 194 रन बनाए । माधव चंद्र ने सात चौके की मदद से 37 तथा शिवांश सिंह ने तीन चौके की मदद से नाबाद 26 रन बनाए। रुद्र प्रताप सिंह ने 16 रनों का योगदान किया । ग्रीन की ओर से अमन कुमार एवं सम्राट सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में ग्रीन की टीम 13.3 ओवर में केवल 83 रन नहीं बना सकी। अर्णव धूया ने 23 एवं लवकेश ने तेरह बनाए। ब्लू की ओर से माधव चंद्र ठाकुर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए मात्र छह रन देकर चार विकेट लिया। आदर्श सिंह एवं आयुष्मान दत्त ने दो-दो विकेट लिया। विजेता टीम के माधव चंद्र ठाकुर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उसे मुख्य अतिथि यूनियन क्लब के उपाध्यक्ष असीत सहाय ने सम्मानित किया।