Dhanbad news : सीसीडब्ल्यूओ मैदान में चल रहे डीसीसीसी अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज रेड टीम ने येलो टीम को 111 रनों से हरा दिया। इस मैच में रेड टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 207 रन बनाए। हर्ष ने 43, अंकित मंडल ने 29, अक्षित वर्मा ने 28, आरव ने 31 रन बनाए। येलो की ओर से अंकित राज ने 43 रन देकर पांच तथा आयुष घोष ने दो विकेट लिए। जवाब में येलो की टीम 96 रन ही बना सकी। प्रकाश मंडल ने 14, अंकित राज ने 18 व समर प्रताप सिंह ने 13 रन बनाए। रेड टीम की ओर से हर्ष ने चार, ओम नारायण सिंह ने तीन तथा आरव ने दो विकेट लिए। हर्ष को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उसे कोच मिथिलेश सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया।
डीसीसीसी अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट : डीसीसीसी रेड ने येलो को 111 रनों से हराया

Share this:
Share this:

