Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 8:09 PM

स्पीकर के साथ सर्वदलीय बैठक के बाद संसद में गतिरोध खत्म

स्पीकर के साथ सर्वदलीय बैठक के बाद संसद में गतिरोध खत्म

Share this:

▪︎आज से सुचारु रूप से कामकाज की उम्मी

New Delhi News: लोकसभा और राज्यसभा में पिछले एक सप्ताह से जारी गतिरोध समाप्त होने जा रहा है। लोकसभा अध्यक्ष के साथ सोमवार को विभिन्न दलों के फ्लोर लीडर की बैठक हुई। बैठक में सहमति बनी कि मंगलवार से सदन को सुचारु रूप से चलाया जायेगा।
लोकसभा अध्यक्ष के साथ बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री ने इसकी जानकारी दी और आशा व्यक्त की, कि सभी दल मिल कर सदन को चलाने में मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी सांसदों को सदन में अपनी बात रखने का अवसर मिलना चाहिए। विपक्ष के नेता अपने हर विषय को अनुमति से सदन में रख सकते हैं।
रिजिजू ने बताया कि आज की बैठक में संविधान पर चर्चा करायी जाने पर भी सहमति बनी है। लोकसभा में 13-14 दिसम्बर यानी शुक्रवार और शनिवार को चर्चा करायी जायेगी। राज्यसभा में 16-17 दिसम्बर को चर्चा करायी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा और राज्यसभा में पिछले कई दिनों से संभल में हुई हिंसा और अडाणी पर अमेरिका में जांच से जुड़े मुद्दों को लेकर गतिरोध जारी था। विपक्ष इन मुद्दों पर चर्चा करायी जाने की मांग कर रहा था। इसी बीच विपक्ष ने संविधान को अंगीकृत करने की 75वीं वर्षगांठ पर दोनों सदनों में संविधान पर विशेष चर्चा करायी जाने की मांग की थी।

बैठक में शामिल थे कई दलों के सांसद
सोमवार को हुई बैठक में टीडीपी से लवु श्रीकृष्ण देवरायलु, कांग्रेस से गौरव गोगोई, द्रमुक से टीआर बालू, एनसीपी (शरदचंद्र) से सुप्रिया सुले, सपा से धर्मेंद्र यादव, जेडी (यू) से दिलेश्वर कामैत, राजद से अभय कुशवाहा, तृणमूल से कल्याण बनर्जी, शिवसेना (यूबीटी) से अरविंद सावंत और सीपीआई (एम) से के. राधाकृष्णन ने बैठक में भाग लिया।

जब दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए करनी पड़ी स्थगित
संसद में सोमवार को अडाणी, मणिपुर और संभल में हिंसा मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों के दोनों सदनों में विरोध और नारेबाजी के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 03 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होने के बाद कई बार स्थगित की गयी। उसके बाद दोपहर 12 बजे पुन: शुरू हुई, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही आज दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।

Share this:

Latest Updates