Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आरजी कर मामले में फैसला 18 जनवरी को

आरजी कर मामले में फैसला 18 जनवरी को

Share this:


Kolkata News: कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में 31 वर्षीय महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में सियालदह अदालत ने सुनवाई पूरी कर ली है। 18 जनवरी को मामले में फैसला सुनाया जायेगा। कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले की जांच की। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में संजय रॉय को मुख्य आरोपित बनाया। सीबीआई ने अदालत में उसकी अधिकतम सजा फांसी देने की मांग की है।
इस घटना ने पूरे देश में आक्रोश पैदा किया, जिससे डॉक्टरों और महिलाओं के समूहों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। सुरक्षा उपायों की मांग और न्याय की पुकार के साथ, यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का केन्द्र बना। इस घटना के बाद, देशभर में डॉक्टरों की हड़तालें और महिलाओं की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियानों में वृद्धि देखी गयी। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा के लिए एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स के गठन का निर्देश दिया। कोलकाता के चिकित्सा समुदाय ने वारदात के बाद से ही लगातार आंदोलन किया है जो अभी भी किसी ने किसी रूप में जारी है।
नौ अगस्त 2024 को कोलकाता के आर.जी. कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में 31 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी। मामले में सीबीआई ने सिविक वॉलंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया और एकमात्र आरोपित के रूप में नामजद करते हुए चार्जशीट दाखिल की। 11 नवम्बर 2024 से सियालदह अदालत में सुनवाई शुरू हुई। आज (गुरुवार) सुनवाई पूरी हुई। अब 18 जनवरी को मामले में फैसला सुनाया जायेगा।

Share this: