Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राफेल-एम से ज्यादा क्षमता वाला होगा डेक बेस्ड फाइटर, ले जा सकेगा ज्यादा हथियार

राफेल-एम से ज्यादा क्षमता वाला होगा डेक बेस्ड फाइटर, ले जा सकेगा ज्यादा हथियार

Share this:

Bengluru News : भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर से आॅपरेट करने के लिए फ्रांस से राफेल-एम जेट लेगा। साथ ही, देश में भी ट्विन इंजन फाइटर जेट पर काम चल रहा है। डीआरटीओ डबल इंजन डेक बेस्ड फाइटर (टीईडीबीएफ) पर काम कर रहा है। इसके प्रोजेक्ट के डायरेक्टर का कहना है कि टीईडीबीएफ फ्रांस के राफेल-एम से ज्यादा क्षमता वाला होगा।
उन्होंने बताया कि जब एयरक्राफ्ट बनाये जाते हैं, तो उससे पहले पूरी डिटेल ली जाती है कि उसमें क्या-क्या चाहिए। 2022 में पहली बार इस पर चर्चा हुई थी, तब नौसेना की जरूरत भी जानी गयी और टीईडीबीएफ का प्लान तैयार किया गया था। यह फाइटर 26 टन का होगा और आसानी से उड़ान और लैंड कर सकेगा। इसका डिजाइन रिव्यू फेज में है, जिसमें सारे सिस्टम को बनाकर इंटीग्रेट करते हैं। अभी एयरफ्रेम डिजाइन पर काम कर रहे हैं। जून तक इसका डिजाइन पूरा हो सकता है। फिर क्रिटिकल डिजाइन पर काम करेगा। 2028 तक इसे तैयार करने की योजना है और यह इस पर भी निर्भर होगा कि इसे कब अप्रूवल मिलेगा।

Share this: