Ranchi news : महिला अंडर-19 एक दिवसीय क्रिकेट ट्रॉफी के तहत आज इंदौर में एक बेहद रोमांचक मैच में में दिल्ली ने झारखंड को सुपर ओवर में हरा दिया। सुपर ओवर में झारखंड ने पहले खेलते हुए एक ओवर में एक विकेट पर 7 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने केवल पांच गेंद में एक विकेट पर आठ रन बनाकर में जीत लिया।
इससे पहले दिल्ली ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 236 रन बनाए। अरमीत कौर ने 41, निशिका ने 11 , सोनाक्षी ने 43, निधि महतो ने 12 चौके की मदद से 61 एवं पूर्वा ने 37 रन बनाए। झारखंड की ओर से सिमरन मंसूरी ने 48 रन देकर चार एवं आकांक्षा ने 47 रन देकर एक विकेट लिया। जवाब में झारखंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 236 रन बनाकर मैच टाई करा दिया। झारखंड की ओर से प्रियंका लूथरा ने एक छक्के एवं पांच चौके मदद से 60 ,भूमिका ने 32, रिष्टि ने 29 , आरुषि ने 24, प्रगति ने 22 एवं आकांक्षा ने 25 रन बनाए । दिल्ली की ओर से पूर्वा एवं माही ने एक-एक विकेट लिया। झारखंड के लिए प्रियंका एवं भूमिका ने पांचवें विकेट के लिए 75 रन जोड़े।