Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 3:37 AM

रौनक बघेला की घातक गेंदबाजी  से दिल्ली ने केरल को आठ  विकेट से हराया

रौनक बघेला की घातक गेंदबाजी  से दिल्ली ने केरल को आठ  विकेट से हराया

Share this:

आंध्र प्रदेश , सौराष्ट्र एवं हरियाणा ने भी अपने-अपने मैच जीते

Ranchi news : रौनक वाघेला की घातक गेंदबाजी से दिल्ली ने यहां चल रहे बीसीसीआई अंडर 23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत खेले गए एक मैच में केरल को आसानी से 8 विकेट से हरा दिया। मेकन ग्राउंड में खेले गए मैच में केरल ने पहले खेलते हुए 25.4 ओवर में मात्र 108 रन बनाए। रौनक बघेला ने 21 रन आठ विकेट लिया।  केरल की ओर से जेरिन पीएस ने एक छक्के व तीन सात चौके की मदद से 36 एवं अभिषेक नायर ने 27 रन बनाए। गोविंद देव ने 18 रनों का योगदान किया। जवाब में दिल्ली ने दो विकेट पर 114 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। आयुष डोसुजा ने चार चक्के व पांच चौके की मदद से नाबाद 59 एवं अर्पित राणा ने एक छक्के में साथ चौके की मदद से 38 रन बनाए। केरल की ओर से पवन राज एवं जैक ने एक-एक विकेट लिया।

हरियाणा ने नागालैंड को हराया

जेएससीए स्टेडियम में खेले गए मैच में हरियाणा ने नागालैंड को 298 रनों के भारी अंतर से पराजित कर दिया। इस मैच में

हरियाणा ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 385 रन बनाए। यशो वर्धन एवं मयंक ने शतकीय पारी खेली। यशोवर्धन ने दो छक्के एवं 10 चौके की मदद से 102 एवं मयंक ने 6 छक्के  एवं 9 चौके की मदद से 135 रन बनाए। नागालैंड की ओर से  डोजी ने तीन एवं ओडीलांबा ने दो विकेट लिए। जवाब में

 नागालैंड ने  20.5 ओवर में मात्र 87 रन बनाए । अर्जुन ने 11 केविटो 14 एवं जापुटो ने 16 रन बनाए। हरियाणा की ओर से पीयूष दाहिया एवं अनुज ठकराल में चार – चार विकेट लिए।

सौराष्ट्र ने उत्तराखंड को पराजित किया

उषा मार्टिन मैदान में खेले गए मैच में सौराष्ट्र ने उत्तराखंड को 7 विकेट से हराया। इस मैच में उत्तराखंड में पहले खेलते हुए 49.1 ओवर में 175 रन बनाए। हितेश ने 38 , ए चौधरी ने 29, रविंद्र 29 एवं लिंकन ने 20 रन बनाए । सौराष्ट्र की ओर से बी गोहित व फुलेटरा ने दो- दो एवं जी समर ने तीन विकेट लिया। जवाब में सौराष्ट्र की टीम तीन विकेट पर 176 में बनाकर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया । अंश गोसाई ने नाबादह 59, रचित मेहता ने नाबाद 50, एच  कोटक ने 27 एवं पी चौहान ने 22 रन बनाए। उत्तराखंड के रविंद्र एवं रूही को एक -एक मिला।

आंध्र प्रदेश ने मणिपुर को धोया

ओवल मैदान पर खेले गए मैच में आंध्र प्रदेश ने मणिपुर को 234 रनों से हराया। आंध्र प्रदेश ने पहले खेलते हुए 387 रन बनाए। जीएसपी तेजा ने चार चक्के हुए 18 चौके मदद से 152 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। रेमंत रेड्डी ने 83 एवं हेमंत रेड्डी ने 39 रन बनाए। के एस राजू ने 30 एवं एम लेकर ने 26 रन बनाए। मणिपुर की ओर से रोमारियो ने चार एवं दीपक ने तीन विकेट लिया । जवाब में मणिपुर की टीम 39.5 बोर्ड में 153 रन ही बना सकी । एंडी रोशन ने 31,  मोहम्मद इरफान ने 26 , संजीत ने 33 रन बनाए । आंध्र प्रदेश की ओर से यशवंत ने तीन तथा शिवा एवं धरनी कुमार दो-दो विकेट लिए।

Share this:

Latest Updates