Dewghar news : भव्य कवि सम्मेलन काव्याभिषेक के साथ ही देवघर पुस्तक मेले का समापन हो गया। इस मौके पर सभी ने शानदार काव्य पाठ किया। बतौर मुख्य अतिथि देवघर के उपविकास आयुक्त नवीन कुमार ने भी अपनी कुछ मर्मस्पर्शी कविता सुनायी और सभी कवियों का उत्साहवर्द्धन किया।
अंतरराष्ट्रीय संस्था साहित्योदय के संयोजन में आयोजित भव्य आयोजन में देवघर के अलावा झारखण्ड, बिहार, बंगाल और आसपास के लब्धप्रतिष्ठ कवि, कवयित्री और कलाकारों ने अपनी कविताओं से बाबा बैद्यनाथ का काव्याभिषेक किया। भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति न्यास साहित्योदय द्वारा किया गया। बतौर मुख्य स्पोंसर शिवगौरी और अर्थिंग सोल्यूशन ने अपना योगदान दिया। कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त नवीन कुमार और विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानवर्द्धन मिश्र उपस्थित थे। सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार सर्वेश्वर दत्त द्वारी ने की। सरस्वती वंदना किशोरी भूषण ने की। कार्यक्रम में अनिल कुमार झा, डॉ. शंकर मोहन झा, डॉ. प्रियम्बदा मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।