Dhanbad News : विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने शनिवार को धनसार चौक से जोड़ा पोखर तक फ्लैग मार्च किया।इस दौरान उपायुक्त व एसएसपी ने लोगों से 20 नवंबर को निर्भीक होकर अपने मतदान केंद्रों में जाकर मतदान करने की अपील की।
फ्लैग मार्च को लेकर उपायुक्त ने कहा कि चुनाव के दिन तक इसी प्रकार से विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च जारी रहेगा। चुनाव के दौरान किसी प्रकार की विधि व्यवस्था का उल्लंघन या किसी भी मतदाता के साथ गलत व्यवहार नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है। क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में लोगों को भयमुक्त माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कराने के लिए प्रशासन कृत संकल्पित है।
एसएसपी ने कहा कि इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस फोर्स की 102 कंपनी उपलब्ध कराई है। झरिया विधानसभा क्षेत्र में बीएसएफ की 15 कंपनी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही एफएसटी एवं एसएसटी द्वारा कड़ाई से जांच की जा रही है। चुनाव में धन – बल का प्रयोग करने वाले या मतदाताओं को भयभीत करने वाले से जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा।
फ्लैग मार्च के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा के अलावा संबंधित थाना के थाना प्रभारी मौजूद थे।
उपायुक्त व एसएसपी ने किया धनसार से जोड़ापोखर तक फ्लैग मार्च
Share this:
Share this: