Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

उपायुक्त और एसएसपी ने किया मंडल कारा धनबाद का औचक निरीक्षण, ये चीजें मिलीं

उपायुक्त और एसएसपी ने किया मंडल कारा धनबाद का औचक निरीक्षण, ये चीजें मिलीं

Share this:

Dhanbad News : उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं एसएसपी एच. पी. जनार्दनन ने देर रात मंडल कारा धनबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं एसएसपी ने मंडल कारा में प्रतिदिन संधारित की जाने वाले विभिन्न पंजियों आदि का अवलोकन किया। उन्होंने कारा सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे, वार्ड, बैरक आदि की सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान 3 मोबाइल फ़ोन, चार्जर, ईयरबड आदि बरामद हुए। जिस पर अग्रतर कार्रवाई करते हुए धनबाद थाना में नामजद एफआईआर किया गया।

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने संबंधित पदाधिकारी को सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कारा की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखें। उपायुक्त ने बताया कि यह निरीक्षण सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु रूटीन निरीक्षण है।

मौके पर एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा, सिटी एसपी अजित कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एसडीएम  राजेश कुमार, डीएसपी लॉ एंड आर्डर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, सीओ गोविंदपुर, पुटकी, झरिया, तोपचांची, बाघमारा, बीडीओ गोविंदपुर समेत अन्य पदाधिकारी आएवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Share this:

Latest Updates