Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

उपायुक्त व एसएसपी ने दी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि

उपायुक्त व एसएसपी ने दी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि

Share this:

Dhanbad News : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन सहित अन्य पदाधिकारियों ने सिटी सेंटर पर स्थापित राष्ट्रपिता की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता के विचार आज भी हमें आगे बढ़ने और कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देते हैं। हमें शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए।

इसके बाद उपायुक्त सहित सभी पदाधिकारियों ने गांधी सेवा सदन में राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

गांधी सेवा सदन में सुमन नाग एवं वर्षा बोराल ने राष्ट्रपिता के प्रिय भजन प्रस्तुत किए। इसके बाद सभी ने शहीद दिवस के अवसर पर 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

मौके पर उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीएसपी नौशाद आलम, ट्राफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो, एनडीसी  दीपक कुमार दुबे, गांधी सेवा सदन के महामंत्री गोपाल जी, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष  विजय कुमार झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share this:

Latest Updates