Dhanbad News : उपायुक्त माधवी मिश्रा ने नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन के ग्राउंड फ्लोर से लेकर चौथे फ्लोर तक, फ्लोरिंग, सीलिंग, फॉल्स सीलिंग, मीटिंग हॉल, रूम, इलेक्ट्रिकल फिटिंग, सेनेटरी फिटिंग, डाइनिंग हॉल, किचन, टॉयलेट्स, फायर फाइटिंग सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर पैनल, अंडर ग्राउंड पार्किंग इत्यादि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने प्रेस क्लब भवन में बिजली कनेक्शन एवं पेयजल कनेक्शन लेने की प्रक्रिया शुरू करने, फायर सेफ्टी सिस्टम, लिफ्ट तथा अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरणों को चलाकर जांच कर लेने, भवन की साफ सफाई एवं जल निकासी सुचारू करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में कुछ त्रुटियां उजागर हुई है। उसे शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया है।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा के साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, नगर निगम के अभियंता, भवन प्रमंडल के अभियंता, धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा, महासचिव अजय प्रसाद, वरीय उपाध्यक्ष शशी भूषण राय, उपाध्यक्ष बलवंत कुमार, सचिव संजय चौरसिया, चंदन पॉल, नवीन राय, राम मूर्ति पाठक, प्रतिक पोपट, आशिष अंबष्ट, शैलेश रावल, नितेश चौरसिया के साथ जनसंपर्क कार्यालय के प्रधान लिपिक अमित कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।