Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

अमन साव एनकाउंटर की मीडिया को दी जायेगी विस्तृत जानकारी : डीजीपी

अमन साव एनकाउंटर की मीडिया को दी जायेगी विस्तृत जानकारी : डीजीपी

Share this:

एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या के मामले का जल्द होगा खुलासा

Ranchi news : डीजीपी अनुराग गुप्ता ने अमन साव एनकाउंटर मामले में कहा कि अमन साव एनकाउंटर में मारा गया है। पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है। एटीएस के एसपी को पलामू घटनास्थल पर भेजा गया है। साथ ही, स्थानीय एसपी को घटना की पूरी जानकारी लेने को कहा गया है। जैसे सारी जानकारी प्राप्त होती है, आप तक पहुंचायेंंगे।

डीजीपी अनुराग गुप्ता  एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या मामले को लेकर हजारीबाग पहुंचे थे। बीते शनिवार को कुमार गौरव की हत्या हजारीबाग के फतहा चौक पर दिन दहाड़े गोली मार कर दी गयी थी। घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गये थे। घटना के चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। हमलावरों की धर-पकड़ के लिए एएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का भी गठन किया गया है। फिर भी हमलावर पुलिस पकड़ से बाहर है। घटना के चौथे दिन झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता हजारीबाग पहुंचे। यहां डीआईजी और एसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ हाई लेबल मीटिंग की। मीटिंग के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मीडिया को बताया कि हजारीबाग आने का उद्देश्य है कि गत दिन पूर्व एक बड़ी दुखद घटना घटी थी। एनटीपीसी के एक पदाधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। आने का मुख्य मकसद यह जानना है कि किन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावा यह भी जानना है कि एनटीपीसी के अन्य पदाधिकारी, जो यहां कार्यरत हैं, उनकी क्या समस्या है। हमारे पुलिस कर्मी कैसे अपने काम को बेहतर कर सकते हैं। इस घटना के बाद हमारे पुलिस के पदाधिकारी हमलावरों की धर-पकड़ में लगे हैं। एसपी और अन्य पदाधिकारी हमलावरों को पकड़ने और घटना को अंजाम देनेवालों को पकड़ने में लगे हैं। दुर्भाग्यवश, अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि जल्द हमलावर पुलिस की पकड़ में होंगे। उन्होंने कहा कि कुमार गौरव की हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन, हम एनटीपीसी कम्पनी के कर्मियों से वादा करते हैं कि जल्द हमलावर गिरफ्तार होंगे और मामले का खुलासा होगा।

Share this:

Latest Updates