Dharm adhyatm, Jyotish: अगर आप अपने जीवन के उतार-चढ़ाव और सफलता- असफलता में कर्म के साथ किस्मत का भी कुछ योगदान होने में विश्वास करते हैं, तो ज्योतिष शास्त्र के संकेत को समझना और उसकी सलाह को मानना आपके लिए फायदेमंद है। ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, बृहस्पति को सुख-संपदा, ज्ञान, वैभव और किस्मत का बड़ा कारक माना जाता है। यह बड़ा संयोग बना है कि 119 दिनों के बाद बृहस्पति 4 फरवरी को मार्गी हो गए हैं और इसका मतलब है कि गुरु की वक्री चाल यानी उल्टी और मार्गी यानी सीधी चाल की स्थिति शुरू हो गई है। अलग-अलग राशियों के जातकों पर इसका अलग-अलग प्रभाव पड़ता है। कुछ राशियों के जातक इस स्थिति से मालामाल हो जाते हैं, तो कुछ पर इसका नकारात्मक असर भी पड़ता है। जानते हैं कि इसकी स्थिति की किस राशि पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। याद रखिए, साल 2025 में ग्रहों के राशि परिवर्तन से सभी 12 राशियों पर प्रभाव देखने को मिलता है। इस साल देवगुरु 2 बार राशि परिवर्तन करेंगे। 14 मई 2025 को गुरु वृषभ राशि से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 18 अक्टूबर को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में गुरु के परिवर्तन से कुछ राशियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। हम अभी पहले परिवर्तन की चर्चा कर रहे हैं।
मेष और कन्या राशि पर असर
गुरु के मार्गी होने से मेष राशि के जातको के लिए गुरु दूसरे भाव में गोचर करेंगे, जिसे धन का भाव माना गया है। आर्थिक लाभ होगा और तरक्की मिलेगी। आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे है। कन्या राशि के नवम भाव में गुरु मार्गी चाल चलेंगे। इसके जातकों को रोजगार में सफलता प्राप्त होगी। आय के नए द्वार खुलेंगे और जिंदगी अपार खुशियों से भर जाएगी।
वृश्चिक और मकर राशि पर असर
गुरु वृश्चिक राशि के सातवें भाव में मार्गी होंगे। इसके जातकों के लिए यह काफी शुभ रहेगा। रुके हुए कार्य पूरे होंगे। नौकरी मिलने की इच्छा पूरी होगी। धन-धान्य की स्थिति आगे बढ़ेगी व्यापारियों को बड़ा लाभ होगा। मकर राशि के जातकों के लिए गुरु का मार्गी होना अत्यंत शुभ है। कुछ जातकों को विदेश जाने का मौका मिलेगा। मेहनत सफल होगी और दौलत की प्राप्ति आसानी से होगी।