Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 6:14 AM

पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं ने लगाए जय श्री राम के नारे, हर हर गंगे के उदघोष से गूंजा महाकुम्भ

पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं ने लगाए जय श्री राम के नारे, हर हर गंगे के उदघोष से गूंजा महाकुम्भ

Share this:

Mahakumbh Nagar news : महाकुम्भ में महा शिवरात्रि से पहले संगम की रेत पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। एक ओर जहां 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम की त्रिवेणी में पवित्र स्नान कर इतिहास रच दिया, वहीं दूसरी ओर यहां एकत्र पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं के जय श्री राम के उदघोष से पूरा महाकुम्भनगर गूंज उठा। श्रद्धालु हर हर गंगे, बम बम भोले का जयकारा लगाते रहे। अभी महाकुम्भ को लेकर टिप्पणी करने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान के उलट पश्चिम बंगाल की जनता में पवित्र त्रिवेणी स्नान को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा। रविवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से 2000 श्रद्धालुओं का यह विशाल दल 40 बसों में सवार होकर संगम की पावन रेत पर एकत्र हुआ। इसी के साथ यहां श्रद्धालुओं ने प्रमुख संतों के साथ संगम में पवित्र स्नान भी किया। इसके बाद संतों और श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से राम नाम का जप भी किया।

मंत्रोच्चार के बीच संगम में पुण्य स्नान

अयोध्या के प्रमुख संत और रघुवंश संकल्प सेवा के अध्यक्ष स्वामी दिलीप दास त्यागी ने बताया कि श्रद्धालुओं का यह दल पश्चिम बंगाल से महाकुम्भ में आया है। आसनसोल से यहां महाकुम्भ में पहुंचे श्रद्धालुओं ने संतों के साथ मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में पुण्य स्नान भी किया है। पश्चिम बंगाल से श्रद्धालुओं के साथ पहुंचे दल के आयोजक मंडल के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद के अनुसार महाकुम्भ की महायात्रा हमारे लिए विशेष महत्व रखती है। उन्होंने बताया कि इस महाआयोजन की तैयारी सभी श्रद्धालु कई दिनों से कर रहे थे। यह दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक समागम है। जिसे देखने के लिए हम सभी उत्साहित थे।

विशेष यज्ञ और हवन का आयोजन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस सफलता के साथ प्रयागराज में महाकुम्भ का इतना बड़ा आयोजन किया है, वैसा इस देश में कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं कर सकता। सीएम योगी के कार्यों से प्रभावित होकर ही पश्चिम बंगाल के लोग बड़ी संख्या में यहां आए और अपनी आंखों से दुनिया का सबसे बड़ा मेला देखा। इस दौरान विशेष यज्ञ और हवन का आयोजन भी किया। जिसमें पश्चिम बंगाल के साथ साथ देश के कई राज्यों से आए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

पितरों की मुक्ति के लिए मां गंगा से प्रार्थना

पश्चिम बंगाल से आने वाले श्रद्धालुओं ने अपने पितरों की मुक्ति के लिए मां गंगा से प्रार्थना भी की। महाकुम्भ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी के विपरीत, वहां के नागरिकों में इस धार्मिक आयोजन के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि जब 60 करोड़ लोग प्रयागराज पहुंच कर पवित्र स्नान कर रहे हैं, तो हम क्यों न आएं।

Share this:

Latest Updates