Dhanbad News : लोकप्रिय भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास बुधवार को धनबाद कोर्ट पहुंचे। जहां कोर्ट के समीप भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास ने मीडिया से खुलकर बातचीत की। वही भोजपुरी में निर्गुण गायकी की लंबी परंपरा रही है और भरत शर्मा ‘व्यास’ लंबे समय से भोजपुरी निर्गुण गायकी के सिरमौर बने हुए हैं. जिन दिनों भोजपुरी कैसेट्स के वसंत में सब नए-पुराने गायक रंगीला-रसिया हुए जा रहे थे, उन दिनों भी भरत शर्मा ने अपनी गायकी से समझौता नहीं किया. उन्होंने अपनी गायकी को एक स्तर दिया और भोजपुरी लोकसंस्कृति को गुलजार किया, जो आज भी बदस्तूर जारी है. भरत शर्मा के प्रशंसक उनको प्यार से व्यास जी कहकर बुलाते है.
अदालत ने सुनाई थी 2 वर्ष की सजा
बताते चले कि भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास को फर्जी दस्तावेज द्वारा टीडीएस लेने के मामले में 2 साल का कठोर कारावास व 10 हजार रुपया जुर्माना की सजा सुनाई गई थी। 2018 में भरत शर्मा ने टीडीएस का भुगतान लिया था। जब आयकर विभाग ने इसकी जांच की तो पता चला कि फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर टीडीएस लिया गया है।
गानों के स्तर को कभी गिरने नहीं दिया
नए तड़कते-भड़कते भोजपुरी गानों के बीच भरत शर्मा व्यास ही एक मात्र ऐसे भोजपुरी सिंगर हैं। जिन्होंने भोजपुरी में निर्गुण गायकी से समझौता नहीं किया। उनके गानों का स्तर कभी नहीं गिरा इसलिए उन्हें भोजपुरी में गायकी का बेताज बादशाह माने जाते हैं । भरत शर्मा व्यास के गाने इतने फेमस हुए कि पवन सिंह और खेसारी के दौर में भी उनके गाने यूट्यूब पर मिलियन व्यूज पार कर चुके हैं। भरत शर्मा को संगीत अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।