डीसीए अंडर- 14 क्रिकेट टूर्नामेंट
Dhanbad news : धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप ने डीसीए द्वारा संचालित अंडर – 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में आज को कोयलांचल क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हरा दिया। सीसीडबलूओ मैदान में खेले गए इस मैच में को कोयलांचल क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए 23.2 ओवर में मात्र 74 रन बनाए। धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप की ओर से समर प्रताप सिंह ने 28 रन देकर चार, अनुराग कुमार ने मात्र 5 रन देकर 3 एवं आर्यन तिवारी ने 14 रन लेकर एक विकेट लिया। जवाब में धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप ने केवल आठ ओवर में तीन विकेट पर 75 रन बनाकर मैच जीत लिया । अंश राज ने 6 चौकों की मदद से 30 , वीर सिंह ने 8, राज हर्ष वर्धन ने 12 एवं समर प्रताप ने नाबाद आठ रन बनाए। सिद्धांत ने एक विकेट लिया।