Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

धनबाद ने गुमला को 8 विकेट से हराया, हजारीबाग और रांची भी विजयी

धनबाद ने गुमला को 8 विकेट से हराया, हजारीबाग और रांची भी विजयी

Share this:

Dhanbad news: धनबाद ने सोमवार से शुरू हुए जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 एलीट क्रिकेट टूर्नामेंट में धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत की है। रांची के उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी मैदान में खेले गए ग्रुप बी के मैच में धनबाद ने गुमला को आठ विकेट से हराकर पूरे अंक प्राप्त किए। इधर धनबाद में खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में हजारीबाग ने सिमडेगा को दो रन से और रांची ने लोहरदगा को सात विकेट से पराजित किया।

1000009293

धनबाद के विरुद्ध टास जीतकर गुमला ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन उसकी पूरी टीम 33.4 ओवर में केवल 57 रनों पर ढेर हो गई। आशीषन कुमार (72 गेंदों में 27 रन) ही ऐसे बल्लेबाज रहे जो दहाई का आंकड़ा छू पाए। इधर धनबाद के राजवीर सिंह ने 17 पर तीन विकेट लिए। आशीष कुमार सिंह ने 16, हसन आसिफ ने 12 और एकलव्य सिंह ने पांच रन देते हुए दो-दो विकेट चटकाए। बाद में धनबाद ने 10.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर 58 रन बना मैच आसानी से जीत लिया। सिद्धार्थ सिन्हा 24 और कृत कमल सिंह दो रन बनाकर अविजित रहे। वहीं अभिषेक कुमार 25 रन बनाकर आउट हुए। राजवीर सिंह को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

सिमडेगा पर हजारीबाग की रोमांचक जीत :

धनबाद के टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में सोमवार को अत्यंत ही रोमांचक मुकाबले में हजारीबाग ने सिमडेगा को दो रन से हरा दिया। टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित की गई हजारीबाग की टीम 49 ओवर में 238 रन बनाकर आउट हो गई। अमनीश कुमार ने 65, शमी अख्तर ने 34, प्रभात कुमार ने 32, शिवांश ने 27 और अजय कुमार ने 24 रन बनाए। सिमडेगा के राजवीर सिंह सिसोदिया ने 53 पर चार,र्ग्ष कुमार ने 53 पर तीन और दीपांशु रावत ने 51 पर दो विकेट लिए। सिमडेगा के लिए सौरभ कुमार ने 111 गेंदों में 109 रनों की जोरदार शतकीय पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। सौरभ ने पहले कृष शर्मा (41 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 और फिर निखिल राज (53 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई, लेकिन उनके आउट होते ही टीम 48.4 ओवर में 236 रनों पर धराशायी हो गई। हजारीबाग के राहुल रजक ने 41 रनों पर पांच विकेट झटके और प्लेयर आफ द मैच बने। वहीं अश्वनी कुमार, सूरज कुमार यादव और प्रभात कुमार को एक-एक विकेट मिला।

रांची ने लोहरदगा को सात विकेट से रौंदा :

धनबाद के जियलगोरा स्टेडियम में सोमवार को खेले गए ग्रुप ए के एक अन्य मैच में रांची ने लोहरदगा को सात विकेट से हरा दिया। टास लोहरदगा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करती हुई पूरी टीम 37.4 ओवर में 151 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य कौशिक ने 52, हिमांशु रंजन कुमार ने 20, प्रिंस सिन्हा ने 16 और तुषार मुदगल ने 13 नाबाद रन बनाए। रांची के अनमोल राज ने 26 पर तीन, प्रशांत सुमन ने 23 पर दो और इशान ओम ने 39 पर दो विकेट लिए। बाद में अमन कुमार के 63, लावण्य सिंह के 42 और वत्सल तिवारी के 30 रनों की मदद से रांची ने जीत का लक्ष्य 27.1 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया। तुषार मुदगल ने दो और हिमांशु राय ने एक विकेट लिए। अनमोल राज को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। इसके पहले जियलगोरा स्टेडियम में बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्णा रमैया ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। निदेशक ने दोनों टीमों को संबोधित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।

Share this:

Latest Updates