Dhanbad news:धनबाद की महिला अंडर-19 टीम ने जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट में बड़ी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को धनबाद ने खूंटी को 148 रनों से हरा दिया।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी धनबाद की टीम निर्धारित 40 ओवर के पहले ही 37 ओवर में 204 रन बनाकर आउट हो गई। वृष्टि कुमारी ने 47 गेंदों में 48 रनों की अच्छी पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुई। वहीं आयशा अली ने 32, अंजली सोरेन ने 21, प्रतिमा कुमारी ने 17, नेहा कुमारी ने 15 और बबली कुमारी ने 12 रन बनाए। खूंटी की सपना कुमारी ने 48 पर तीन और काजल कुमारी ने 35 पर दो विकेट लिए। बाद में खूंटी की टीम 23.2 ओवर में 56 रनों पर आउट हो गई। खूंटी की सात बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। किरण उरांव अकेली ही एक छोर से संघर्ष करते हुए 41 रन बनाए। नेहा कुमारी ने तीन रन पर पांच विकेट चटकाए और प्लेयर आफ द मैच बनीं। इसके अलावा अंकिता मौर्या ने 19 पर तीन और वृष्टि कुमारी ने 20 पर दो विकेट लगाए। नेहा कुमारी को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार मैच रेफरी मिलन दत्ता ने प्रदान किया।