Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Mar 27, 2025 🕒 2:29 PM

रणधीर वर्मा ट्रॉफी अंतर जिला सीनियर क्रिकेट में धनबाद ने साहेबगंज को 136 रनों से हराया

रणधीर वर्मा ट्रॉफी अंतर जिला सीनियर क्रिकेट में धनबाद ने साहेबगंज को 136 रनों से हराया

Share this:

Dhanbad news: कुनैन कुरैशी के शानदार बल्लेबाजी की बदौलत धनबाद ने देवघर में चल रहे रणधीर वर्मा ट्रॉफी अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में साहिबगंज को 136 रन से हरा दिया।

इस मैच में धनबाद ने पहले  बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 238 रन बनाए। कुनैन कुरैशी ने पांच छक्के एवं आठ चौके के मदद से 76, विजय प्रताप सिंह ने दो छक्के एवं छह चौके की मदद से 68 एवं अमान कुमार ने 25 रन बनाए । साहिबगंज की ओर से प्रीतम एवं रवि कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए । जवाब में साहिबगंज के टीम केवल 102 रन ही बना सकी ।समर शर्मा ने 26 तथा मिस्टर एनर्जी ने 18 रन बनाए। धनबाद की ओर से जीशान अली तीन तथा सुरवीर चंद्रा एवं अनुराग सिंह ने दो-दो विकेट तथा आर्यन , अमन एवं कुरैशी को एक-एक मिला । उधर कोडरमा में खेले गए मैच में पलामू ने गढवा को 111 रनों से, हजारीबाग में लोहरदगा ने रामगढ को चार विकेट से तथा धनबाद में खेले गए मैच में चतरा में गोड्डा को एक विकेट हराया।

Share this:

Latest Updates