Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dhanbad : संविधान दिवस पर न्यायाधीश, वकीलों ने ली संविधान की शपथ

Dhanbad : संविधान दिवस पर न्यायाधीश, वकीलों ने ली संविधान की शपथ

Share this:

Dhanbad News : भारतीय संविधान की शक्ति उसके उद्देश्य उसमे वर्णित सामाजिक, आर्थिक न्याय की परिकल्पना समझने का इससे अच्छा अवसर कोई नहीं हो सकता ऐसे तो हम रोज संविधान के प्रावधानों के तहत ही काम करते हैं परंतु वर्ष में एक दिन ऐसा भी होता है जिसमें हम अपने संविधान के प्रति निष्ठा प्रकट करने के लिए एक जगह एकत्रित होते इसी कारण आज हम लोगों ने संविधान की शपथ ली है और उसके प्रस्तावना को पढा है उक्त बातें मंगलवार को धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी ने संविधान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कही।कार्यक्रम में धनबाद के तमाम न्यायिक पदाधिकारी, विधिक स्वयंसेवक,सिविल कोर्ट कर्मचारी,बार एसोसिएशन के  अधिवक्ता और उपस्थित अधिकारियों ने संविधान के प्रस्तावना को न्यायाधीशों के संग पढा और संविधान में अपनी निष्ठा प्रकट की। न्यायाधीश श्री तिवारी ने सभी से संविधान के प्रावधानों के अनुरूप कार्य करने की अपील की।वहीं बार एसोसिएशन में भी अधिवक्ताओं ने संविधान की शपथ ली और प्रस्तावना को पढा।इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने कहा कि संविधान दिवस के अवसर  विभिन्न स्कूलों मे जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है जिसके तहत स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग आयोजित की जाएगी जिसमें बच्चे मौलिक अधिकारों के संबंध में अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश टी हसन,लेबर जज प्रेमलता त्रिपाठी,जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीकांत पाठक, स्वयंभू ,एसएन मिश्रा,प्रभाकर सिंह,पारस कुमार सिन्हा,संजय कुमार सिंह कुलदीप मान, राकेश कुमार,नीरज कुमार विश्वकर्मा,साकेत कुमार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला,अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी,अवर न्यायाधीश निताशा बारला,एस ए नायर, ऐंजोलिना जोन, सत्यभामा,एम जेड तारा,  सिविल जज श्वेता कुमारी,निर्भय प्रकाश, संतोषनी मुर्मू,रजिस्ट्रार आई जेड खान,धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, महासचिव जितेंद्र कुमार समेत एलएडीसीएस डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक कांउसिल नीरज गोयल,शैलेन्द्र झा, स्वाति कुमारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Share this: