Dhanbad news: तीसरी भगवान बिरसा मुंडा ट्रॉफी ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता स्पोर्ट्स कंपलेक्स रांची खेल गांव में संपन्न हुआ । इस प्रतियोगिता में धनबाद के खिलाड़ियों ने कई पदक जीते। प्राची सिन्हा , आराध्या पांडे, मुस्कान कुमारी, स्वर्णिका फरहाद , आरूषी कुमारी, शाश्वत राज, आरव राज , रियांश मिश्रा यशिका राज आदित्य कुमार, सुभाजित कुमार ,सुहासिनी कुमारी ने स्वर्ण पदक जीते। श्रेया कुमारी, नव्या शर्मा , सुरमल राय ने रजत पदक व उदय पंडित कांस्य पदक प्राप्त किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षिका आरती सिंह राजपूत ने टीम का नेतृत्व किया । कोच विशाल पंडित , महिपाल कुमार के अलावा भारतीय ताइक्वांडो संघ के महासचिव प्रभात शर्मा, झारखंड ताइक्वांडो संघ के महासचिव संजय शर्मा, धनबाद जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सिन्हा, सुमीर शर्मा, कमलेश पांडे ने खिलाड़ियों को बधाई दी ।
राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में धनबाद का शानदार प्रदर्शन
Share this:
Share this: